बारह वर्षीय मासूम की लगातार उल्टी होने से मौत

ख़बर शेयर करें

हवालबाग ब्लॉक के एक गांव निवासी 12 वर्षीय मासूम की उल्टी के बाद मौत हो गई। मासूम ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

हवालबाग ब्लॉक के ज्यूड़ कफून निवासी दीपक12पुत्र दिनेश की दो तीन दिन से तबीयत खराब चल रही थी। परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि मासूम को उल्टियां हो रही थी। जिसके बाद बीते बुधवार को सुबह परिजन उसे अस्पताल को लेकर आए। जहां जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दीपक के पिता नैनीताल में नौकरी करते हैं। दीपक भी अपने पिता के साथ नैनीताल में ही रहता था। इन दिनों वह छुट्टी के बाद घर आया था। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बच्चा पूर्व से भी बीमार चल रहा था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page