बस कार की टक्कर में 10 घायल, 35 थे सवार

ख़बर शेयर करें

धमोला के पास रविवार शाम रामनगर से हल्द्वानी जा रही एक बस कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में बस सवार 10 लोग घायल हो गए। हादसा कार के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। गंभीर घायल छह लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। बस में 35 लोग सवार थे। दिल्ली नंबर की कार में पांच लोग सवार थे। कार सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित राहत व बचाव कार्य किया। उन्हें बताया गया कि कार के आगे अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस कार से टकरा गई। कार से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। घायलों को सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया गया। एसआई तनवीर आलम ने बताया कि बस संख्या में सवार 65 वर्षीय भागुली देवी पत्नी दलीप राम निवासी मालधन रामनगर, 53 वर्षीय सुमन सिंह पत्नी ब्रजेश सिंह निवासी कठघरिया हल्द्वानी, सतेंद्र पुत्र राजेश सिंह निवासी शिवनगर रुद्रपुर, 47 वर्षीय कंचन फुलेरिया पत्नी एके फुलेरिया निवासी लालडांट हल्द्वानी, 30 वर्षीय दीपू निवासी दिल्ली, 67वर्षीय हरिप्रिया निवासी हिम्मतपुर रामनगर, 66 वर्षीय आनंद बल्लभ पुत्र गंगा दत्त फतेहपुर, हल्द्वानी, 39 वर्षीय जीवन राम पुत्र जोगा राम निवासी दमुवाढुंगा हल्द्वानी, तीन माह की रफ्शा पुत्री मो. साजिद निवासी गौलापार, हल्द्वानी, कर्ण न्यौपाने पुत्र धन न्यौपाने निवासी सीताकुंड, कैलानी नेपाल हाल निवासी मंगलपड़ाव हल्द्वानी घायल हो गए। छह को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page