युवा एकता मंच ने पॉलिका मैदान में पार्किंग नही बनाने को संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें

भवाली। उत्तराखंड युवा एकता मंच ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को ज्ञापन सौप आगामी पर्यटन सीजन में पालिका मैदान को पार्किंग स्थल में नही बदलने की मांग की है। कहा कि यह मैदान बच्चों और युवाओं के लिए खेल कूद और सामाजिक गतिविधियों का एकमात्र स्थान है, इसे पार्किंग में बदल दिया गया तो युवाओं को खेलने का स्थान नहीं मिलेगा।मंच के संस्थापक पवन रावत ने पत्र भेज कहा कि मैदान का उपयोग बच्चों और युवाओं के लिए किया जाए। मंच ने चेतावनी दकर कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो मंच के सदस्य और स्थानीय युवा शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। मंच का उद्देश्य केवल इस मैदान को बच्चों और युवाओं के लिए सुरक्षित करना है। मंच ने प्रशासन से जल्द फैसला लेने की उम्मीद जताई है। इस दौरान पवन रावत, कबीर साह, प्रदीप आर्या, तरुण कुमार, मनोज बोरा, राहुल, मयंक आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page