रामगढ़ में जहर गटख कर युवक ने की जीवन लीला समाप्त

ख़बर शेयर करें
  • लगातार क्षेत्र में शव मिलने से बना चर्चा का विषय

भवाली। पहाड़ की सुनसान वादियां लोगो के लिए मौत का अड्डा बनती जा रही हैं। बीते दस दिनों में कोतवाली क्षेत्र में तीसरा शव मिलने से लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग दिन भर पहाड़ो में शव मिलने की बात से बदलते समय व युवाओं की मानसिकता पर चर्चा करते रहे। रामगढ़ ब्लॉक के सुराल गांव पहुंचे काशीपुर के युवक का शव शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध हालात में बडै़त गांव में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने युवक के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक को रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते युवक के जहर खाकर आत्महत्या करने का अंदेशा जता रही है। जानकारी के अनुसार यश कुमार 23 पुत्र कश्मीरी लाल निवासी हल्दूवा साहू थाना कुंडा ऊधमसिंहनगर शुक्रवार को अचेत हालत में बड़ैत गांव में मिला। लोगो ने पुलिस को युवक के होने की सूचना दी। रामगढ़ सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक शुक्रवार को बड़ैत गांव पहुंचा था। लेकिन युवक ने अज्ञात कारणों से गांव में ही जहरीला पदार्थ गटख लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर युवक के परिजन रामगढ़ सीएचसी पहुंचे। कोतवाल मुकेश मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस कोतहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page