भवाली भोनियाधार वार्ड से युवा प्रत्याशी राहुल कुमार ने ठोकी ताल, अन्यों के बिगड़े समीकरण

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर निकाय चुनाव इस बार रोचक होने जा रहा है। वही अंतिम समय पर प्रत्याशी बढ़ने लगे हैं। नगर के भोनियाधार वार्ड से राहुल कुमार आर्या ने भी ताल ठोक दी है। युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले राहुल ने इस बार सभासद बनने का मन बना लिया है। उन्होंने ताल ठोकते ही नामंकन पत्र भी खरीद लिया। जिससे अन्यों का गणित बिगड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि युवाओं और लोगो की सहमति के बाद दावेदारी की है। जनता के सहयोग से जीतकर वार्ड का विकास किया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page