भवाली। सोमवार देर रात धुलई घोड़ाखाल क्षेत्र में एक युवक के सर में चापड़ मारकर घायल कर दिया। जिससे आनन फानन में युवक को लहूलुहान हालत में सीएचसी भवाली लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस जानकारी के अनुसार धुलई घोड़ाखाल क्षेत्र में बारात के बाद युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ युवकों ने दिव्यांशु कुमार 21 निवासी घोड़ाखाल के सर में चापड़ से हमला कर दिया। जिससे युवक के सर में गंभीर चोट लग गई। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुँचाया। डॉ जलिश अंसारी ने कहा कि युवक के सर में गहरी व गंभीर चोट लगी है। सर के अंदर हड्डी में भी चोट थी। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही भीमताल थाने का मामला होने से भवाली पुलिस ने अस्पताल पहुँचे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर भेजा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

