टेस्ट ड्राइव के बहाने युवक फॉरचूनर कार लेकर फरार

ख़बर शेयर करें

रामनगर से टेस्ट ड्राइव के बहाने एक युवक लग्जरी श्रेणी की फॉरचूनर कार लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस ने पीछा किया, तो आरोपी प्रतापपुर में पुलिस का बैरियर तोड़ते हुए वाहन समेत एक अन्य कार से टकरा गया। इसके बाद आरोपी कार मौके पर छोड़ फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून अंतरास्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह में कनक चंद और श्री आनंद आश्रम के बुजुर्ग हुए सम्मानित

रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी फॉरचूनर कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर सूचना डाली थी। कुछ दिन पहले एक युवक ने कार खरीदने की इच्छा से कार देखने रामनगर पहुंचा। इस युवक ने ट्रायल लेने की बात कही। कार स्वामी ने अपने बेटे को उसके साथ भेज दिया। लगभग तीन किमी चलते ही युवक ने कार में खराबी का बहाना बनाया। कार स्वामी के बेटे ने इनकार किया, तो आरोपी ने उसे पीने का पानी लेने भेज दिया। जैसे ही कार स्वामी का बेटा कार से उतरा, आरोपी कार लेकर भाग निकला। सूचना तुरंत पीरूमदारा चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीछा किया। आरोपी ने काशीपुर क्षेत्र के प्रतापपुर में पुलिस का बैरियर टक्कर मारकर तोड़ दिया और आगे चल रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह लग्जरी कार को मौके पर ही छोड़ पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार होने में कामयाब रहा। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page