भवाली महर्षि विद्या मंदिर के नन्हे लेखको ने किया नाम रोशन

ख़बर शेयर करें
  • कक्षा 7 की दो छात्राओं की पुस्तकें हुईं ऑनलाइन प्रकाशित

भवाली। महर्षि विद्या मंदिर तिरछाखेत छत्राओं ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की कक्षा 7 की दो प्रतिभाशाली छात्राएँ दीपिका आर्या और प्रियांशी गोस्वामी अपनी प्रकाशित कहानी पुस्तकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। बाल साहित्य में कम उम्र में हासिल यह उपलब्धि विद्यालय एवं क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है। दोनों की पुस्तकें अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इससे पूर्व भी विद्यालय के छात्र सक्षम जोशी की दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अब दीपिका और प्रियांशी के जुड़ने से विद्यालय ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “महर्षि विद्या मंदिर, भवाली सदैव विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारने और उन्हें उनके सपनों की ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए समर्पित है। हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। लेखन के क्षेत्र में विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने सिद्ध कर दिया है कि उचित मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर स्कूली बच्चे भी साहित्य की दुनिया में नई उड़ान भर सकते हैं। विद्यालय परिवार ने आमजन से आग्रह किया है कि वे बाल रचनाकारों का उत्साहवर्धन करें, उनकी पुस्तकों को पढ़ें और साहित्य के क्षेत्र में उनके सकारात्मक प्रयासों को समर्थन दें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page