हरिद्वार/सिडकुल क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक को अपनी गर्लफ्रेंड की सगाई की खबर मिली थी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि 20 वर्षीय ललित कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम कुंडल, थाना खनस्यूं, जनपद नैनीताल, सिडकुल के मीनाक्षीपुरम क्षेत्र में किराए के मकान में अपने दो दोस्तों के साथ रहता था। शुक्रवार रात उसके दोनों दोस्त फैक्ट्री की नाइट शिफ्ट में गए थे, जबकि ललित कमरे में अकेला था। दोस्त लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। ललित कमरे के पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें