जंगल घास काटने गई एक महिला पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
भाटगांव निवासी मुन्नी देवी (45) पत्नी उत्तम सिंह भाटिया सोमवार सुबह सात बजे के करीब गांव से साढ़े चार किमी दूर कपतड़ के जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई। दोपहर दो बजे तक भी घर वापस न आने पर परिजनों व ग्रामीणों ने जंगल पहुंचकर खोजबीन शुरू की। देर शाम साढ़े पांच बजे के आसपास एक बड़ी चट्टान में महिला गिरकर फंसी हुई मिली। तब महिला की सांसें चल रही थी। ग्रामीण ने चट्टान से किसी तरह महिला को निकाला और डोली से साढ़े चार किलोमीटर पैदल चलकर सड़क मार्ग तक लाए और फिर वाहन के जरिए आठ बजकर पच्चीस मिनट में वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉ. महिमा ने महिला को मृत घोषित किया। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें