रम्पुरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने संदिग्ध हालात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
वार्ड नंबर 12 रेशमबाड़ी निवासी अजय पाल शर्मा शिव नगर में रहते हैं। उनकी आरती (31) से 11 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को अजय पाल शर्मा के छोटे भाई की शादी हुई थी। गुरुवार को अजय पाल शर्मा अपने दोनों बच्चों, पिता और भाई के साथ भाई के ससुराल बहेड़ी गए हैं। घर में अजय की मां, बहन और पत्नी आरती देवी ही थे। परिजनों ने कहा आरती ने अज्ञात कारणों के चलते घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर बाद जब पति अजय पाल शर्मा घर पहुंचे तो उसकी बेटी परी कमरे में गई तो आरती फांसी के फंदे में लटकी मिली। उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। वहीं, मौके पर पहुंचे मृतका के भाई विजय पाल ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।इधर, रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

