एम्स ऋषिकेश में तैनात महिला जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर ने नर्सिंग अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसे लेकर गुस्साए सीनियर और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी नर्सिंग अफसर सतीश कुमार निवासी रेवाड़ी (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एम्स प्रशासन ने आरोपी को निलंबित भी कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना 19 मई की है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग अफसर ने उसके साथ छेड़खानी की। इसकी शिकायत पीड़िता ने एम्स प्रशासन और विशाखा समिति से करते हुए पुलिस को भी आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। संस्थान प्रकरण की जांच में जुटा ही था कि मंगलवार को यह मामला उजागर होने पर साथी डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संस्थान के सीनियर और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने डीन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें