- घोड़ाखाल में 4 गाँवो के ग्रामीण जल्द करेंगे धरना प्रदर्शन
भवाली। घोड़ाखाल सड़क की खस्ता हालत होने पर ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि 13 साल पहले सड़क बन गई थी,नलेकिन उसके बाद सड़क देखने वाला कोई नही है। कई सालों से सड़क में बड़े गड्ढे बने है। संबंधित विभाग सड़क की सुध नही ले रहा। हर दिन आस पास के 10 से अधिक गांवों के ग्रामीण सड़क से आवाजाही करते है। साथ ही हर दिन गोल्ज्यू मंदिर में
देश के अलग अलग राज्यों से गोल्ज्यू मंदिर में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। सड़क की खस्ता हालत होने से लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि कई बार सड़क बनाने की मांग की गई है। लेकिन आज तक कोई सुध नही ली गई। जिससे गोल्ज्यू मंदिर आने वाले पर्यटकों व स्थानीय जनता को भी सालों से गड्डों की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जल्द सड़क नही बनाई गई तो आक्रोशित ग्रामीण जनता धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। उच्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

