बेतालघाट में जंगलो की आग से जली पेयजल पाइप लाइन

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं में इन दिनों आग से पूरे जंगल जल चुके है जिसमे पेड़ पौधों के साथ साथ कई पेय जल योजनाओं भी जल गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है ।

जिसमे ग्राम सभा कफुल्टा मे पिछले 5 दिनों से आग लगने से ग्राम सभा के सारे जंगल जल गए, जिस कारण ग्राम सभा मे पेयजल के लिय लागई गयी पिलास्टिक लाइन पूर्ण रूप से जल गई जिससे ग्राम सभा मे पेयजल का भारी संकट पैदा हो गया, जिसकी सूचना ग्राम सभा के लोगो द्वारा विभागीय अधिकारियों को दी गयी , जब अधिकारियों द्वारा कोई सुध नही ली गयी तो ग्रामीणों ने श्रम दान के साथ ग्राम सभा के निजी खर्च पर पेय जल की लाइन को दुरस्त करने में लग गए।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव बड़ा अपडेट, इतना प्रतिशत हुआ अब तक मतदान

जिसमे ग्राम सभा के युवा अध्यक्ष भरत रमोला ने बताया कि पिछले 1 महीने में ग्राम सभा मे 2 बार जंगलो में आग लग चुकी है वही पिछले 5 दिनों से लागतार कफुल्टा , बरगाल, गरजोली, जोग्याडी, जजुला के जंगल आग से दहक रहे है जिसमे ग्राम सभा फलदार पेड़ो के साथ साथ पेय जल लाइन भी जल गई है, वही पानी ना आने की सूचना विभाग को दे दी गयी है लेकिन अभी तक कोई कार्य नही हो पाया जिसके बाद ग्राम सभा के लोगो द्वारा निजी खर्च के साथ जंगलो में पेयजल की लाइन लागई गयी है, उन्होंने कहा कि वन विभाग के बाद जल संस्थान द्वारा भी ग्राम सभा की अनदेखी की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेसानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में 248 से अधिक यूनिट रिकार्ड रक्तदान

संतोष रमोला, चन्दन सिंह, गोविन्द सिंह, राम सिंह, हयात सिंह, मदन सिंह, दलीप सिंह, हीरा सिंह, जगदीश सिंह, पुरन सिंह, कमल सिंह, रमेश सिंह, दान सिंह, कुलदीप , हर्षित, खीम सिंह, प्रताप सिंह, कमल, इत्यादि लोग मौजूद रही,

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page