गुरुग्राम के विनय की 16 को हुई थी शादी, आतंकी हमले में हुई मौत

ख़बर शेयर करें

जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट पैलेस पहलगाम में मंगलवार दोपहर को हुए आतंकी हमले में मूलरूप से करनाल निवासी नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय की मौत से गुरुग्राम में मातम पसर गया। 26 वर्षीय विनय नरवाल की छह दिन पहले गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशी से शादी हुई थी।

शादी के बाद लेफ्टिनेंट विनय 21 अप्रैल को हनीमून मानने के लिए कश्मीर पहुंचे थे। आतंकी हमले में हिमांशी बाल-बाल बच गई, जबकि विनय की आतंकी के द्वारा की गई फायरिंग में मौत हो गई। इस घटना के बाद से गुरुग्राम और करनाल दोनों परिवारों में मातम छा गया। परिजन घर बंद कर कश्मीर चले गए। घर पर अंधेरा छाया हुआ है। लोग घर के बाहर बने पार्क में एकत्रित होकर घटना पर शोक प्रकट किया। पड़ोसी ने बताया कि हिमांशी अपने परिवार के साथ सेक्टर-47 में परिवार के साथ रहती है। उसके पिता हरियाणा जीएसटी में ईटीओ के पद पर कार्यरत हैं और उनकी तैनाती फरीदाबाद में है। 16 अप्रैल को हिमांशी की शादी करनाल निवासी विनय नरवाल से हुई। 21 अप्रैल को हनीमून के लिए गए थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page