भवाली। शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, निगलाट में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान व टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मल्ला निगलाट में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 शुगर, 68बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच की गई, 78 एक्स -रे, 16 नाट सैंपल, की जांच व निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया जिसमे चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, छेत्र की प्रधान श्रीमती सीमा,प्रतिनिधि पवन, सामुदायिक स्वस्थ अधिकारी हिना बोनल, तनुजा नेगी, एएनएम निर्मला देओपा, क्षेत्र की आशाये गंगा देवी, कमला निगलटिया, मीना,उमा देवी, सुपरवाइजर रोहित,नर्सिंग ऑफिसर जैम्स विवेक भान, रितिका आदि उपस्थित थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें