निगलाट में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

ख़बर शेयर करें

भवाली। शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, निगलाट में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान व टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मल्ला निगलाट में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 शुगर, 68बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच की गई, 78 एक्स -रे, 16 नाट सैंपल, की जांच व निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया जिसमे चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, छेत्र की प्रधान श्रीमती सीमा,प्रतिनिधि पवन, सामुदायिक स्वस्थ अधिकारी हिना बोनल, तनुजा नेगी, एएनएम निर्मला देओपा, क्षेत्र की आशाये गंगा देवी, कमला निगलटिया, मीना,उमा देवी, सुपरवाइजर रोहित,नर्सिंग ऑफिसर जैम्स विवेक भान, रितिका आदि उपस्थित थे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page