कैंची धाम में जलस्रोत से पानी कनेक्शन लेने पर ग्रामीणों में आक्रोश

ख़बर शेयर करें

-वन विभाग से कहने के बाद भी नही हटाए कनेक्शन

भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम ग्रामसभा में बाहरी लोगों द्वारा गाँव के जलस्रोत से मनमर्जी से कनेक्शन लेने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने जल्द जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई करने की बात कही है।
ग्रामीण पवन भट्ट, राजन सिंह मेहरा,गोविंद सिंह मेहरा, गिरधारी सिंह मेहरा, पपु सिंह मेहरा, जतिन सिंह मेहरा, देव सिंह किरौला, गोपाल सिंह किरौला, कृष्णा सिंह व तोक सिरोड़ी डाडर, नाचक के ग्रामीणों ने बताया कि कैंची व आस पास के ग्रामीण सालों से एकमात्र जल स्रोत पर निर्भर है। लेकिन बाहरी लोगों द्वारा मन मर्जी से रातोरात 4 किमी पाइपलाइन बिछाकर जलस्रोत से पानी खिंचकर ले आये हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कहा कि वन विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नही हुई है। जिससे ग्रामीण जल्द उच्य अधिकारियों से मिलकर समस्या बताएंगे। कहा क्षेत्र में लगातार जमीने बिक रही है। हर व्यक्ति को पानी चाहिए, कहा अगर जल्द कारवाई नही हुई तो ग्रामीण प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जल्द मामले में संज्ञान लिया जाएगा। अगर गलत तरह से कनेक्शन लिए हैं तो हटवाए जाएंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page