-नथुवाखान का हैण्डपम्प शाम होते ही बन जाता है बार
भवाली। नथुवाखान क्षेत्र में एकमात्र हैण्डपम्प शराबियों का अड्डा बन गया है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गणेश आर्या ने बताया कि हैण्डपम्प से नथुवाखान स3 लेकर भलाड, ओड़ाखान के ग्रामीण पानी पीते हैं। एकमात्र हैण्डपम्प होने से ग्रामीण पम्प पर ही निर्भर है। कहा कि कुछ समय से शराबियों ने हैंड़पम्प को शराब पीने का अड्डा बनाया है। वही लोग लगातार गाड़ी धोकर गंदगी करते हैं। ग्रामीण महिलाएं बच्चे पानी भरने नही जा पा रहे हैं। कहा कि शाम के समय हैंड पम्प में शराबियों के जमावड़े से बार बन जाता है। कहा शराबियों से महिलाओं बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि यहां पर गश्त व बोर्ड लगाकर ऐसे लोगो पर कार्रवाई करे। जिससे महिलाएं बिना डरे पानी भर सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें