सरकारी खनन पट्टे के संचालन पर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लाक
ग्रामसभा धारी अन्तर्गत कोसी घाटी क्षेत्र में आवंटित खनन पट्टे के खिलाफ त्रिभुवन मेहरा निवासी वर्धो अन्य पूर्व जनप्रतिनिधि ने आपत्ति की गई है धारी के समस्त ग्रामीण आपत्ति का विरोध करते हैं। ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से श्री काशी धाम के एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। ग्रामीणों का कहना है उनकी ग्राम सभा धारी के अंतर्गत कोसी नदी में जो खनन पट्टा शासन से कराया गया है उसका हमारी ग्राम सभा की ओर से कोई आपत्ति नहीं है और जो आपत्ति दूसरे ग्राम सभा के व्यक्ति द्वारा आपके माध्यम से उच्च अधिकारियों को शिकायत और आपत्ती दर्ज करा रहे है जो गलत है जिससे कोसी घाटी का माहौल खराब और खनन से जुड़े लोगों को नुकसान व अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है अन्य गांव के लोगो का दूसरी ग्रामसभा में हक्तक्षेप करना गलत है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में जगदीश सिंह, कमल सिंह जंतवाल,ममता देवी,हेमा देवी,बचुली देवी,चम्पा देवी,दीपा देवी,नीमा देवी,गीता देवी ,पुष्कर सिंह,भगवत सिंह के हस्ताक्षर हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page