भवाली। रामगढ़ के सुण ग्रामसभा में सड़क का काम शुरू कराने पर ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा का आभार जताया।सरपंच अध्यक्ष कमल सुनाल ने बताया कि वर्ष 2006 से काम लंबित था। कहा कि सालों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे। अब उम्मीद जगी है। कहा बीमारी के दौरान ग्रामीण परेशान रहते थे। बच्चे बड़े बूढ़े दो किमी सड़क तक पैदल आना पड़ता था। ग्रामीण सालों से विभागों के चक्कर काटते रहे, लेकिन सड़क नही बन पाई। मंडल अध्यक्ष अंकित पाण्डे, सरपंच अध्यक्ष कमल सुनाल, कमलेश बिष्ट, ग्रामीण मोहन सुनाल, दया किशन, भैरव दत्त, प्रदीप चंद्र, चन्द्रशेखर, हरीश चन्द्र सहित सभी ग्रामीणों ने विधायक रमा सिंह कैड़ा का आभार जताया है। कहा कि विधायक हमेशा जनता के बीच रहते हैं। उन्होंने अपना वादा निभाया है। अपने हाथों से सड़क का काम शुरू कराया है। जल्द ही ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिलेगा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग थी, भजापा सरकार नव पूरा करने का काम किया है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से मांग पूरा कर पाया हु। सड़क के बनने से पलायन रुकेगा। काश्तकार बाहुल्य क्षेत्र है, इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। जो लोग सड़क के आभाव में गाँव छोड़ गए वो लोग गाँव को वापस आएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

