गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के पाली तथा घोड़िया ह्ल्सौ तथा घिरोली के वन पंचायत भूमि पर जैसे ही खनन होने की जानकारी मिली तो ग्रामीणों द्वारा रिवर ड्रिंनिंग पट्टो के विरोध में घिरोली बेतालघाट मार्ग पर सांकेतिक धरना प्रदर्सन शुरू कर दिया, जिसमे तीनो ग्राम सभा के लोगो द्वारा बेतालघाट घिरोली मोटर मार्ग में बैठ कर सभी वाहनो की आवाजाही बन्द कर दी, जिसमे ग्राम सभा के लोगो का कहना है कि ग्राम सभा की वन पंचायत भूमि पर प्रसासन द्वारा खनन करवाया जा रहा है जिसके चलते ग्राम सभा को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है,
वही मौके की सूचना लगते ही बेतालघाट प्रशासन मौके पर पहुँच कर लोगो को समझने लग गया लेकिन ग्रामीणों ने किसी की एक बात तक नही सुनी तथा प्रशासन से वन पंचायत भूमि ना होने का साक्ष्य मांगने लगे।
वही ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने कहा कि आज प्रसाशन को खनन निकासी के लिए वन पंचायत का नक्शा दिखाया गया, जिसमे कल तक प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से मौखिक रूप से कहा जा रहा था कि यह भूमि वन पंचायत की भूमि नही है, लेकिन आज जब सरपंच द्वारा नक्शे की जांच की गई तो भूमि 1960 से वन पंचायत होना दर्शा रही है, लेकिन प्रशासन और खनन कर्ता जबरन यहाँ पर खनन करवाने को दबाब बना रहा है,
वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी प्रकार से यहाँ खनन किया जाता है तो तीनो ग्राम सभा के लोगो द्वारा आन्दोलन किया जाएगा ।
इस इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेकर दानी, ग्राम प्रधान घिरोली हरीश चन्द्र, हरि दत्त, बाल किशन,तरुण कोहली, प्रकाश चंद्र, नवीन चंद्र, गौरव कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें