केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है। पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी ने बाजी मारी है। अब EVM की काउंटिंग चल रही है। खेल मैदान अगस्तमुनि में चल रही मतगणना में कुल 14 टेबल लगाई गईं हैं। मतगणना के 9 राउंड पूरे हो चुके है। भाजपा 3267 वोटों से आगे चल रही है।
9 राउंड- कांग्रेस दूसरे नंबर पर
आशा नौटियाल (भाजपा) – 15833
मनोज रावत (कांग्रेस) – 12566
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 8471
भाजपा – 3267 वोटों से आगे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें