ग्राम प्रधान गीता पाठक ने बारगल में परम्परागत कृषि विकास योजना में कलस्टर का गठन किया

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। ग्राम पंचायत बारगल के जनमिलन केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत कलस्टर का गठन किया गया ! ग्राम प्रधान गीता पाठक ने सभी किसानों से इस क्लस्टर से जुड़ने का निवेदन किया ! जिससे इस परियोजना का लाभ प्रत्येक किसान को मिल सके ! मीटिंग में क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश चंद्र, पूर्व प्रधान त्रिभुवन पाठक, मनोहर सिंह, गोधन सिंह, चंदन सिंह, श्याम सिंह, राजू मनराल, हरिनंदन सिंह, पुष्कर सिंह, कविता बरगली , पुष्पा जोशी , नीमा देवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे !

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page