ग्राम प्रधान बसंती तिवारी ने ली दूसरी बार सपथ

ख़बर शेयर करें

धारी। ग्राम पंचायत देवनगर से ग्राम प्रधान बसंती तिवारी ने 470 मत पाकर ब्लॉक में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ग्राम प्रधान पद की लगातार दूसरी बार ली शपथ, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस बार के कार्यकाल में पुराने रह गए कार्यों को पूरा करवाना है ,कुछ नई सड़कों के लिए काम किया जाएगा ,हर घर जल नल पर काम किया जाएगा , उन्होंने कहा जिन ने मुझे चुनाव मै साथ दिया उन सबका धन्यवाद,उन के साथ हर सुख दुख मै अपनी उपस्थिति दूंगी । गांव के विकास के लिए जो उचित होगा वो किया जाएगा । साथ ही गांव के सारे अधूरे कार्य पूरे किये जाएंगे । व ग्राम सभा के विकास कार्य जारी रहेंगे । हर गरीब ब्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजनाओ का लाभ दिया जाएगा. । ब्लॉक सभागार में छह प्रधानो ने शपथ ली ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page