सिरोड़ी में ग्रामीणों को वितरत किए सब्जी के बीज

ख़बर शेयर करें

भवाली। सोमवार को कृषि विभाग ने नमसा योजना के अंतर्गत सिरोड़ी ग्रामसभा रातीघाट क्षेत्र में किसानों को सब्जी बीज वितरित किए। किसानों को मटर, टमाटर, पालक और मूली के उच्च गुडवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए गए। अधिकारियों ने कहा कि उत्पादन से किसान को अधिक आय और बेहतर आजीविका मिलेगी। ग्रामीणों ने कृषि विभाग की पहल का स्वागत किया। ऐसी योजनाएं भविष्य में भी लागू रहनी चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट, सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र कुमार ,उज्ज्वल उप्रेती आदि मौजूद रहे !

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page