शहर में हर दिन अपराध से लोगो मे ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है। अब यहां एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडी चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती नौकरी के चलते हल्द्वानी में किराए का कमरा लेकर अकेली रहती है। वही शिव मंदिर हिम्मतपुर तल्ला निवासी एक व्यक्ति ने जून 2019 में उसे काम के लिए कार्यालय में बुलाया। इसके बाद उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, उसके बेहोश होने के बाद दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो भी बनाया। जिसके बाद उ बार – बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो उसने यह बात वयक्ति को बताई । इसके बाद चंदन ने उससे शादी करने का वादा किया और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद उसे पता चला कि उसका गर्भपात करा दिया गया है। और उसकी फेलोपियन ट्यूब भी निकाल दी गई । पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

