वेद विद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर दुख व्यक्त किया।

ख़बर शेयर करें

अपने संदेश में ब्रह्मचारी जी ने कहा, “नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर भगदड़ और बहुमूल्य जीवन की हानि का समाचार पाकर मैं अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हूं। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी पूरी हार्दिक संवेदना है। भगवान विष्णु उन सभी को अपनी दिव्य कृपा प्रदान करें। मैं यह भी कामना करता हूं कि सभी घायल भक्त शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और सदा स्वस्थ रहें।”

यह भी पढ़ें 👉  भवाली मण्डल में नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार का भव्य स्वागत

गिरीश जी ने सभी से स्थिति के प्रति सहानुभूति रखने और किसी भी तरह का भ्रम, अफवाह या नकारात्मकता उत्पन्न न करने और दूसरों पर कोई आरोप प्रत्यारोप न लगाने का अनुरोध किया। गिरीश जी ने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वे शीघ्रता न करें और अगले कुछ हफ्तों में प्रयागराज जाने की योजना बनाएं। उन्होंने कहा, “संगम हमेशा वहां अपने स्थान पर है, आपकी भावनाएं और भक्ति सदैव आपके हृदय में है, यह आपके जीवन के लिए प्रयागराज जाने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।”

यह भी पढ़ें 👉  मेहरागांव में खण्ड स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page