भवाली। भारत बन्द के विरोध में बुधवार को वाल्मिकी सभा संरक्षक पंकज अद्वेती के नेतृत्व में वाल्मिकी समाज के लोगों ने वाल्मीकि मन्दिर के पास भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के नेता सांसद चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया।
संरक्षक पंकज अद्वैती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सराहनीय निर्णय दिया हैं। जिसने एक बार आरक्षण का फायदा ले लिया उसे दोबारा आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। हमारे समाज में आज भी ऐसी जातियां हैं, जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला है। आज उन्हीं आरक्षण के लालचियों ने भारत बन्द का ऐलान किया है।वाल्मीकि समाज इसका पूरी तरह से विरोध करता हैं। हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं। केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि इसको जल्दी से जल्दी लागू करें। भारत बंद का जो राजनीतिक पार्टियों समर्थन कर रही है आगामी 2027 के चुनाव में वाल्मीकि समाज उनका विरोध करेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में रिंकू कुमार, राजा राम, संजय चौधरी, राजेश चौहान, राकेश, रोहित, गंगा देवी, सुभाष कुमार, बृज लाल, गणेश आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें