दिल्ली धमाके में उत्तराखंड का कनेक्शन,पुलिस सतर्क

ख़बर शेयर करें

दिल्ली धमाके में उत्तराखंड का कनेक्शन भी सामने आया है। देहरादून का एक चिकित्सक और एक पिथौरागढ़ की महिला मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के संपर्क में थे। हालांकि एसटीएफ और इंटेलीजेंस ने जब इन दोनों से संपर्क किया तो पता चला कि काफी समय पहले वह संपर्क में थे। मूल रूप से देहरादून निवासी डॉक्टर अब फरीदाबाद शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि महिला इस समय नोएडा में है।

यह भी पढ़ें 👉  अंग समर्पण यात्रा 1 दिसंबर से हरिद्वार से देहरादून के लिए निकलेगी

सूत्रों के मुताबिक डॉ. उमर की कॉल डिटेल खंगाली गई तो उसमें उत्तराखंड कनेक्शन मिला। इसमें देहरादून के एक डॉक्टर और पिथौरागढ़ की एक महिला का नाम सामने आया, जिन्होंने डॉ उमर नबी से संपर्क किया था। यह जानकारी यूपी एटीएस ने उत्तराखंड पुलिस से साझा की। सूचना के बाद अलर्ट हुई उत्तराखंड इंटेलीजेंस और एसटीएफ ने दोनों की तलाश शुरू की। इंटेलीजेंस चिकित्सक के देहरादून स्थित घर पहुंची तो पता चला कि चिकित्सक स्थायी रूप से फरीदाबाद शिफ्ट हो चुके हैं। इसके बाद एक टीम फरीदाबाद भेजी गई, तो पता चला चिकित्सक दो साल पहले ही फरीदाबाद आ गया था। उसके बाद उसका डॉ उमर से संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद इंटेलीजेंस ने पिथौरागढ़ की महिला के बारे में जांच की तो पता चला कि वह एक प्लेसमेंट एजेंसी में काम करती थी। किसी कंपनी को डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की जरूरत थी, ऐसे में महिला ने डॉ.नबी को मेल भेजकर नौकरी संबंधी सूचना दी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद महिला ने डॉ नबी को फ़ोन किया था। महिला वर्तमान में नोएडा की कंपनी में कार्यरत है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page