भवाली अल्मोड़ा रोड़ में खोला उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का स्टॉल

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के रानीखेत रोड़ में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का स्टॉल लगाकर चाय के पैकेट बेचे जा रहे है। जिसमे ग्यारह प्रकार की चाय बेची जा रही है। नींबू चाय, तुलसी चाय, अदरक चाय, ग्रीन टी, ब्लैक टी पर्यटकों को भा रही है। चाय विकास बोर्ड की प्रभारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला राकेश कुमार ने बताया कि घोड़ाखाल में ही चाय का उत्पादन कर प्रोडक्शन भी किया जाता है। स्वाद में पोष्टिक होने के साथ यह पाचन तंत्र व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। चाय पहाड़ो में महिलाओ को रोजगार से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। चाय विकास बोर्ड बंजर भूमि में चाय उगाने के लिए काम कर रहा है। अल्मोड़ा रोड़ में चाय का स्टॉल पर्यटकों को भाने लगा है। चाय विकास बोर्ड की प्रियंका जोशी ने बताया महिलाओ को 50 प्रतिशत से अधिक पहाड़ महिलाओ को इसमे रोजगार मिला है। देश विदेश में भी यहां की चाय लोग पसंद कर रहे हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page