मतदान के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा

ख़बर शेयर करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखना पीठासीन अधिकारियों को जिम्मेदारी है। मतदान के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि बूथों में मोबाइल जमा करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जिम्मेदारी है कि वह मतदान के दौरान फोटो अथवा वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से पाबंदी रखना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने सोमवार को जिले के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से मतदान कराने के निर्देश दिए। हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीजीआईसी वनभूलपुरा, जीआईसी वनभूलपुरा, इंदिरानगर पूर्वी भाग, शिशु भारती इंटर कॉलेज गौजाजाली और राउमावि, गौजाजाली में बनाए गए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने एआरओ/सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी को पोलिंग बूथों पर व्यवस्था सुदृढ़ करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था के साथ ही जो बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गर्भवतियों के लिए बैठने के लिए वेटिंग एरिया बनाया जाए। साथ ही धूप और गर्मी से बचाने के लिए शेड एवं शामियाने का प्रबंध किया जाए। सभी 

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page