यूपीएससी ने 237 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न केंद्रीय विभागों में डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, फिजिशियन आदि पदों पर होंगी। योग्य उम्मीदवार 03 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, पद : 168
योग्यता
●एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित विषय में एमडी/एमएस/एमएससी हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव।
वेतन : 67,700-2,08,700 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
विभाग : रेल मंत्रालय
असि. डायरेक्टर ग्रेड-1, कुल पद : 53
(विभाग के अनुसार रिक्त पद)
●केमिकल, पद : 11
योग्यता
केमिस्ट्री में एमएससी या समकक्ष।
●फूड, पद : 17
योग्यता
●संबंधित क्षेत्र में बीटेक या समकक्ष।
●होजरी, पद : 12
योग्यता : टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/ में स्नातक की डिग्री हो।
●लेदर एंड फुटवियर, पद : 11
योग्यता : लेदर टेक्नोलॉजी में स्नातक।
●मेटल फिनिशिंग, पद : 02
योग्यता : केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में एमएससी या समकक्ष।
वेतनमान (उपरोक्त पांच पद) : 56,100-1,77,500 रुपये।
आयु सीमा (पांच पद) : 30 वर्ष।
विभाग: सूक्ष्म, एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
असि. डायरेक्टर ग्रेड-2, कुल पद : 12
(विभाग के अनुसार रिक्त पद)
●केमिकल, पद : 03
योग्यता
●केमिस्ट्री में एमएससी या समकक्ष।
●फूड, पद : 04
योग्यता
फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक या समकक्ष।
●होजरी, पद : 03
योग्यता : टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/ में स्नातक हो।
●लेदर एंड फुटवियर, पद : 02
योग्यता : लेदर टेक्नोलॉजी में स्नातक।
वेतनमान : 44,900-1,42,400 रुपये
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष हो।
विभाग: सूक्ष्म, मध्यम उद्यम मंत्रालय
आयुर्वेदिक फिजिशियन, पद : 04
योग्यता :
●बीएएमएस की डिग्री हो। भारतीय चिकित्सा के रजिस्टर में नामांकन हो।
वेतन : 56,100-1,77,500 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष हो।
विभाग : नई दिल्ली नगरपालिका
चयन : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
●आयु सीमा की गणना 03 जुलाई, 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
वेबसाइट : upsc.gov.in


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें