हल्द्वानी। पुलिस और प्रशासन के अफसर सुबह पहले यूकेएसएसएससी की परीक्षा तो दोपहर से शाम तक शहर में जाम के कारण यातायात को सुधारने में उलझे रहे। शाम सात बजे वनभूलपुरा में पशु का अवशेष मिलने के बाद हुए हंगामे ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों की नींद उड़ा दी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले लोगों ने बवाल शुरू कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने उजाला नगर में धार्मिक स्थल के पास मांस मिलने पर हंगामा किया। धार्मिक स्थल के सामने प्रदर्शन कर धरना शुरू दिया। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जुलूस निकाला। मामला यहीं नहीं थमा। लोगों ने बरेली रोड सड़क जाम कर दी और एक रेस्टोरेंट में तोडफोड़ कर दी। तोड़फोड़ से दो गाड़ियों में भी नुकसान पहुंचाया। बरेली रोड में बार-बार जाम लगने की वजह से पुलिस को सड़क पर यातायात बंद करना पड़ा। इस बीच जुलूस निकाला गया। शाम सात बजे से शुरू हुआ बवाल रात 12 बजे तक जारी रहा। इससे बरेली रोड के अलावा पूरे शहर की फिजा में चिंता तैरने लगी। क्षेत्र के आसपास लोग घरों में कैद हो गए।
अफसरों से तकरार, ट्रांसफर की धमकीः मौके पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों की सीओ नितिन लोहनी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह से कई बार तकरार हुई। लोगों ने आरोप लगाया कि अफसर दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग अफसरों के ट्रांसफर करने की धमकी भी देने लगे। रविवार को उजाला नगर में हुए बवाल की घटना के बाद शहर के अलावा देशभर में लोग चिंता में आ गए। लोगों ने शहर में रह रहे लोगों की जानकारी ली। वहीं प्रशासनिक एवं खुफिया विभाग के
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

