कैंची धाम में मेले की व्यवस्थाएं प्राथमिकता में ले अधिकारी, अपर जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें
  भवाली।  कैंची धाम  में 15 जून स्थापना दिवस को सुव्यवस्थित मानाने के लिए  अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में कैंची धाम एक बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने मेले से जुड़े अधिकारियों को अपने अपने कार्यो को सही तरह से करने को कहा गया।   उन्होंने अधिकारियों से कहा कि  जो मेले से संबंधित दायित्व दिए गए हैं वउन्हें प्राथमिकता से समझते  टीम वर्क के साथ तालमेल बनाकर किया जाए। मेले में यातायात व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, शौचालय , सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्थाएं पहले से ही मंथन की जाए। कहा अन्य वर्षों के मुकाबले इस समय कैंची धाम मेले में लाखों  श्रद्धालुओं की आने की संभावना  है।
ईस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, उप जिला अधिकारी योगेश मेहरा, राहुल शाह ,अध्यक्ष कैंची धाम सदाकांत,नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, कैंची धाम के  समिति पदाधिकारी सदाकांत भुवन तिवारी गिरीश तिवारी प्रदीप शाह, तारा दत्त अधिशासी अभियंता नितिन ग्रखवाल , एस डी ओ मनोज तिवारी रहे।
Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page