काशीपुर। यूटूबर बिरजू मयाल की अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार काशीपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सड़क पर छोड़ कर भाग गए। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने उन्हें जैसे तैसे उठाकर काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें कुछ लोग उन्हें उठाकर एक कार में बिठा रहे हैं। इन लोगों की बातें भी वीडियो में रिकार्ड हुई है।
इनमें से एक व्यक्ति कहता सुनाई पड़ रहा है कि नेताओं के खिलाफ बोलता है यह इसी लिए मारा होगा। दूसरा व्यक्ति हां हां कहता सुनाई पड़ रहा है। अब खबर है कि उन्हें हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा जा रहा है।
हालांकि मयाल पर हमले की वजह साफ नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें