धारी ब्लॉक के जलना में चाय बनाते समय सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। काफी कोशिश के बाद जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो परिजन घर से बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन, तब तक घर में रखी एक लाख पांच हजार की नगदी समेत गृहस्थी का सामान जल गया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4 बजे धारी ब्लॉक के जलना नीलपहाड़ी निवासी नंदाबल्लभ दनाई पुत्र पानदेव दनाई ने चाय बनाने को दूसरा सिलेंडर लगाया। लेकिन उसमें से गैस का रिसाव हो रहा था। रिसाव अधिक होने पर सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। नन्दाबल्लभ ने आग बुझाने की कोशिश की, पर वह कामयाब नहीं हो पाए। इस पर वह परिवारजनों को लेकर घर से बाहर निकल आए। तभी जोरदार धमाके साथ सिलेंडर फट गया और आग विकराल हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर पहुंचे धानाचुली के चौकी इंचार्ज एसआई विजय कुमार ने बताया कि आग से घर में रखी एक लाख पांच हजार की नगदी, सोने के कुंडल व नथ, चांदी की पायल, टीवी, मोबाइल, कपड़े, बिस्तर जल गया। नन्दाबल्लभ के परिवार ने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि जांच को टीम भेजी जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें