विकासनगर । देहरादून जिले के चकराता में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है । जानकारी के मुताबिक सीमांत तहसील क्षेत्र अंतर्गत जेपीआरआर हाईवे पर अणू गांव से त्यूणी की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी प्लासू नामक जगह के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । हादसे में वाहन सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मृतकों की पहचान सुलेमान पुत्र गनी निवासी रिशाणू – त्यूणी व सुनील पुत्र केशर निवासी थंगाड – हिमाचल के रूप में हुई । घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। जिसका पता ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह चला।
मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने थाना पुलिस टीम के साथ संयुक्त रेस्क्यू कर खाई में फंसे मृतकों के शव को किसी तरह बाहर निकाला । बताया जा रहा है वाहन में सिर्फ दो लोग सवार थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

