असंतुलित होकर मार्ग में पलटा वाहन

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- खैरना से चापड़ की तरफ जा रही कार कुजगढ़ नदी के पुल पर असंतुलित होकर पलट गयी। गनीमत रही हादसे में कार चालक बाल बाल बचा। कार कों पलटा देखकर आस पास के लोग दौड़कर मदद के लिये मौके पर पहुंचकर कार सवारों कों सकुशल बाहर निकाला गया। हादसे में कार के अगले हिस्से को नुक्सान पहुंचा हैं। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा किया गया।।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page