ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बुधवार रात बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वारदात के बाद ट्रैक्टर सवार फरार हो गए।
बुधवार रात करीब 10 बजे ग्राम नंदपुर गदरपुर निवासी 22 वर्षीय अजय पुत्र मोहन और 23 वर्षीय दीपक पुत्र लालो प्रसाद बाइक से गदरपुर बाजार सामान लेने जा रहे थे। घर से करीब दो किमी दूरी पर सरदार नगर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजन और पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय ने एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। एम्स में उपचार के दौरान अजय ने दम तोड़ा दिया। जिला अस्पताल रुद्रपुर में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार दोपहर बाद दीपक के शव को गांव लाया गया। मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने की मांग करते हुए दीपक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए। उधर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान का कहना था अजय का शव गांव पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें