मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम घात लगाकर किए हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए। उत्तराखंड के जवान समेत पांच घायल हैं। हमला शाम छह बजे नांबोल सबल लेईकाई में हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, असम राइफल्स का एक वाहन इंफाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था, तभी सशस्त्र हमलावरों ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। हमले में नायब सूबेदार श्याम गुरंग और राइफलमैन केशप शहीद हो गए। एन. नोंगथों, डीजे दत्ता (असम), हव बीके राय (सिक्किम), एलपी संगमा (मेघालय) और सुबासचंद्र (उत्तराखंड) घायल हो गए। सभी को इम्फाल स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है, जहां उन की हालत स्थिर है।
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं। बताया गया कि यह इलाका राजधानी इम्फाल से करीब 16 किलोमलीटर दूर है और आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट के दायरे में नहीं आता है।
हमले में घायल एक जवान ने बताया कि हमलावरों की संख्या चार से पांच थी, जिन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने शुरुआत में जवाबी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि पूरा इलाका रिहायशी था और नागरिकों को नुकसान पहुंच सकता था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें