मैदानी जिलों में दो सैनिक स्कूल चिह्नित करने के बाद अब सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में भी दो स्कूलों के प्रस्ताव तैयार कर रही है। नौ सितंबर की कैबिनेट बैठक में इस बाबत निर्णय किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सैनिक स्कूलों के लिए भूमि और भवन चिह्नित करना शुरू किया है। इसमें एक स्कूल गढ़वाल मंडल तो दूसरा कुमाऊं मंडल में प्रस्तावित है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार की देश भर में सौ नए सैनिक स्कूल खोलने की योजना के तहत उत्तराखंड ने भी दो स्कूल चिह्नित किए हैं। इनमें गढ़वाल मंडल में देहरादून का राजीव नवोदय विद्यालय है। जबकि कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर का आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज को चुना गया है।
इनका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। दोनों सैनिक स्कूल मैदानी जिलों में बनाने के प्रस्ताव पर सवाल उठ रहे थे। सरकार ने भूमि और भवन की उपलब्धता के आधार पर पहाड़ी जिलों में भी सैनिक स्कूल खोलने का निर्णय किया है। वर्तमान में राज्य में नैनीताल स्थित घोड़ाखाल में एक सैनिक स्कूल चल रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें