रामनगर। अब सरकारी विभागों में भी ऐसे मामले आने लगे हैं, जिनके बारे में सोच पाना असंभव है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ ने अवैध रूप से पेड़ों के कटान में संलिप्त पाए जाने पर दो वनकर्मियों को निलंबित कर दिया है जबकि रेंजर और दो फॉरेस्टर पर कार्रवाई के खिलाफ जांच के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है । अवैध कटान की जांच करते कर्मचारी संवाद दक्षिणी जसपुर पतरामपुर में चार दिन पहले वन तस्कर खैर के 43 पेड़ काट ले गए थे । इस मामले में विभागीय जांच कराई गई तो फॉरेस्ट गार्ड शंकर सिंह और महेंद्र सिंह की इसमें संलिप्तता पायी गई जिसे देखते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ बीएस शाही ने दोनों वनकर्मियों को निलंबित कर दिया । डीएफओ ने बताया कि रेंजर अभिलाष वीर सक्सेना और दो फॉरेस्टर नंदकिशोर व पुष्पेंद्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चधिकारियों को पत्र लिखा गया है । कहा कि अवैध खनन और जंगलों में अवैध कटान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । तस्करों से मिलीभगत करने वाले अफसर , कर्मचारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें