कैंची पाडली के पास सड़क हादसा बाइक सवार दो की मौत

ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। बुधवार शाम अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित पाडली में मेक्स और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। लोगो ने पुलिस व 108 को फोन कर सूचना दी। दोनो को खैरना अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मेक्स uk05ta 3939 मुनस्यारी से हल्द्वानी जा रही थी। बाइक संख्या up84v1633 बाइक सवार अल्मोड़ा जा रहे थे। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page