नदी में नहाते समय दो लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। आनन फानन में लोगो ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एनडीआरएफ मोके पर पहुँची। भुजान बेतालघाट के शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग में भुजान बढेरी के पास भवाली एयरफोर्स स्टेशन के दो कर्मी दिन के समय घूमने नहाने को आये थे। 7 लोग नदी में नहा रहे थे जिसमें अचानक 2 लोग रवि यादव तथा संजय पाण्डेय नदी के तेज बहाव के साथ बीच नदी में चले गए, पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते कोसी नदी का बहाव बहुत तेज तथा जिसके चलते दोनो नदी के तेज बहाव के साथ बह गए, जैसे ही अन्य साथियों द्वारा दोनो को बहते हुवे देखा तो सभी लोग दोनो को बचाने के लिए नदी के किनारे किनारे जाने लगे लेकिन तब तक दोनो लोग पानी के साथ बह गए, सभी एयरफोर्स के जवानों द्वारा जब इसकी जानकारी आसपास के लोगो दी तो सभी आसपास के ग्रामीण बहे हुवे दोनो जवानों की तलाश शुरू कर दी, काफी देर खोजबीन करने के बाद रवियादव का शव मोके से 3 किलोमीटर दूर किसी ग्रामीण को दिखा जिसने इसकी सूचना अन्य लोगो को दी जिसके बाद जिसके बाद हरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र मेहरा, गणेश मेहरा, ईश्वर सिंह द्वारा नदी के तेज बहाव में जा कर अन्य लोगो के मदद से रवि यादव से बाहर निकाला,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

