गाड़ी की बैटरी चोरी करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

वादी मनोज तिवारी द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में स्थित सिटी हॉस्पिटल के सामने सड़क के किनारे खड़े उसके ट्रक से एक बैटरा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस संबंध में पुलिस द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में मामला दर्ज किया गया। चोरी के खुलासे को हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* द्वारा उ0नि0 गुलाब सिंह कंबोज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया और मुखबीर मामूर किए गए। पुलिस टीम द्वारा 4 अगस्त को घटना में लिप्त अपराधी दोनो भाई मोहम्मद जीशान व रिजवान उर्फ गुड्डू पुत्रगण अकबर अली निवासीगण गौजाजली उत्तर, थाना बनभूलपुरा को तीन पानी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटनास्थल से चोरी किया गया बैटरा और घटना में लिप्त मोटर साइकिल न0 UK04N9714 बरामद की गई।
हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी।गुलाब सिंह कंबोज, प्रभारी चौकी मंडी,कानि0 अरूण राठौर।
कानि0 दीवान नाथ रहे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page