बेतालघाट ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट को रसोई गैस सिलेंडर के धमाके से उड़ाने की कोशिश की गई। सिलेंडर की आग से स्कूल का करीब पांच लाख रुपये का सामान राख हो गया है।
बुधवार को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने आग को बुझाया और घटना का जायजा लिया। स्कूल प्रबंधन की तरफ एक तहरीर पुलिस को दी गई है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज में एक अज्ञात युवक स्कूल की लैब में सिलेंडर रखकर उसमें आग लगाते हुए दिखाई दिया है। कॉलेज में मंगलवार देर रात 12 बजे एक युवक पहुंचा। उसने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को पत्थरों से तोड़ डाला। मुख्य गेट का ताला तोड़ने पर जब वह नाकाम हुआ तो विज्ञान लैब का गेट तोड़कर वहां दाखिल हो गया। अपने साथ लाए घरेलू सिलेंडर को लैब के अंदर ले जाकर उसमें आग लगा दी। इधर, बुधवार सुबह स्कूल खोलने पहुंचे कर्मचारियों ने सूचना पुलिस समेत राजस्व विभाग को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सिलेंडर और कमरे में लगी आग को बुझाया। राजस्व विभाग ने नुकसान का आकलन किया। प्रधानाचार्य एसपी यादव ने बताया कि स्कूल में किसी अराजक तत्व ने विज्ञान लैब में घरेलू सिलेंडर से आग लगा दी है। इससे करीब 5 लाख रुपये कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी तोड़फोड़ और चोरी हुई थी। पीटीए के पूर्व अध्यक्ष कृपाल सिंह मेहरा कई बार सुरक्षा की मांग कर चुके हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें