ट्रक मैक्स की टक्कर में दो की मौके पर मौत, घायलों की अस्पताल में कराया भर्ती

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (nh-58 )पर गूलर के समीप मैक्स संख्या-यू ए 075-9872 व ट्रक संख्या-यूके 07 सीए-7100 की जबरदस्त भिड़ंत में, मैक्स में सवार 10 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई बताई गयी है,जबकि अन्य सभी 8 व्यक्ति मैक्स में सवार तथा ट्रक चालक सहित कुल 9 घायलों को 108 के जरिए ऋषिकेश एम्स भर्ती करा दिया गया है।

दोनों मृतकों के शव एसपीएस सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेज दिए गए हैं,
*मृतकों में मैक्स चालक दीपक कुमार पुत्र मदन राम निवासी ग्राम व पोस्ट बांड तहसील थराली जिला चमोली तथा यात्री विवेक कलवार पुत्र ओमी कलवार उम्र 22 निवासी, बीरगंज नेपाल शामिल हैं।
जबकि घायलों में:-
1-आनंद कलवार पुत्र मोहन कलवार उम्र 22 वर्ष निवासी दिल्ली,
2-साहिल कलवार,
3-रोहित गुप्ता निवासी नेपाल 4-गुलशन कानू
5-अविनाश कलवार पुत्र प्रभु कलवार निवासी नेपाल,
6-रंजन पुत्र रामबाबू साह निवासी नेपाल,
7-आदित्य कानू पुत्र विनोद निवासी नेपाल,,
8-विकी कलवार,
मैक्स में सवार इन सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है,
इसके अलावा,
ट्रक चालक मोहन पुत्र छत्रपाल निवासी बलूनी बेहड सहारनपुर यूपी को भी घायल अवस्था में एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है,
मध्यरात्रि को हुई इस दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस चौकी गूलर, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी, मध्यरात्रि को भारी अंधेरे के कारण रेस्क्यू करने में पुलिस व एसडीआरएफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,
क्षेत्रीय निवासी व यूकेडी के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर ने एसडीआरएफ और पुलिस चौकी गूलर इंचार्ज सहित पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाने पर आभार व्यक्त किया है,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ आयुक्त ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पर की कार्रवाई,

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page