अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में नववर्ष का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ में अचानक एक मिनी ट्रक घुस गया और लोगों को रौंदता चला गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हैं। घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध को मारा गिराया।
भगदड़ मची यह घटना लुइसियाना प्रांत के न्यू ओर्लियंस में बार, रेस्तरां, बाजार और डिस्को के लिए प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटन स्थल बॉर्बन स्ट्रीट मार्ग पर तड़के 3.15 बजे हुई। यहां सैकड़ों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक भीड़ में घुसा और लोगों को रौंदता चला गया। अचानक हुए हमले से भगदड़ मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक एक पुलिस बैरिकेड से टकराकर रुक गया। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतरा और पुलिस पर गोलीबारी की, जिसका पुलिस ने भी जवाब दिया। जहां हमला हुआ, वहां कुछ घंटे बाद ही कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें