ट्रेनों की टक्कर में 50 से अधिक लोगो की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें

दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा बाजार स्टेशन पर पहले बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और फिर उससे टकराकर कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। इसके बाद एक मालगाड़ी भी उनसे टकरा गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक 70 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि रेलवे ने 38 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इसके अलावा 300 से अधिक यात्री घायल हो गए।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम 720 बजे बहनागा बाजार स्टेशन पर हुआ। हावड़ा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी लाइन पर गिर गए। पटरी से उतरे ये डिब्बे उसी समय चेन्नई जा रही शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इससे दूसरी ट्रेन की बोगियां भी पलट गईं। इससे चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त पास से गुजर रही एक मालगाड़ी भी बेपटरी हुईं बोगियों से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली अल्मोड़ा हाइवे सड़क हादसा, एक घायल

यातायात ठप रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद अप एवं डाउन दोनों मार्गों पर यातायात ठप हो गया। पटरी से उतरे डिब्बों में लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने के लिए बचाव दल की मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने काटी हाथ की नस

बचाव कार्य में वायुसेना की भी मदद राहत अभियान के लिए एनडीआरएफ की छह टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की 4 यूनिट और 60 एम्बुलेंस राहत कार्य में जुटी हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता से भी टीमें भेजी गईं। बचाव कार्य में मदद के लिए वायुसेना को भी लगाया गया है। रेलवे ने एहतियात के तौर पर आधा दर्जन यात्री ट्रेनें रद्द कर दीं, जबकि कई के मार्ग बदल दिए। 

बालासोर ट्रेन हादसे से व्यथित हूं प्रधानमंत्री

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने काटी हाथ की नस

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जान गंवाने वालों के परिजनों को दस लाख और घायलों को 50 हजार से दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा पीएम राहत कोष से भी मदद दी जाएगी। रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष रात में ही बालासोर के लिए रवाना हो गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page