भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, मुक्ते श्वर में नव-नियुक्त वैज्ञानिकों का हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

भारतीय कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) के छह नव-नियुक्त वैज्ञानिकों के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), मुक्ते श्वर द्वारा 24 और 25 नवम्बर 2025 को ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य वैज्ञानिकों को संस्थान की अनुसंधान गतिविधियों, प्रयोगशाला प्रणालियों, पहाड़ी क्षेत्रों में पशु स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों तथा संस्थान की विरासत एवं योगदान से परिचित कराना था। सयुंक्त निदेशक डॉ वाय पी एस मालिक ने सभी वैज्ञानिको को सस्थान के गौरवशाली इतिहास के साथ वर्तमान में चल रहे शोध कार्यो का परिचय कराया तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना दी। इस दौरान सभी वैज्ञानिको ने ब्लू टंग प्रयोगशाला, चेचक रोग प्रयोगशाला,बकरी प्लेग प्रयोगशाला, जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, परजीवी रोग प्रयोगशाला तथा प्रयोगात्मक गौ समूह तथा बकरी प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया। उन्होंने सस्थान में चल रहे शोध कार्य, शिक्षा तथा विभिन्न प्रसार गतिविधियों की भी जानकारी ली। सस्थान में विकसित किये गए टीके तथा नैदानिक किट का भी उन्होंने बारीकी से अभ्यास किया। इस दौरान सयुंक्त निदेशक डॉ वाय पी एस मालिक, डॉ अमोल गुरव तथा अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page